हुसैनगंज में निकली बजरंग दल की शौर्य यात्रा

फतेहपुर। आज ही के दिन अयोध्या में शहीद हुए कारसेवकों के सम्मान में मंगलवार को हुसैनगंज कस्बे में बजरंग दल की ओर से शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया। विभिन्न मार्गों पर भ्रमण करते हुए बजरंगियों ने जमकर नारे लगाये।
शौर्य यात्रा की शुरूआत हुसैनगंज चौराहे से की गई। दुर्गा चौराहे होते हुए शौर्य यात्रा अपने गन्तव्य के लिए निकली। रास्ते भर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाये। शौर्य यात्रा का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी ने कहा कि बाहरी ताकतों को देश में पनपने नहीं दिया जायेगा। जेएनयू में कुछ छात्रों ने ब्राम्हण देश छोड़ो कहा है जो मोदी व योगी सरकार के रहते हुए उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होगे। ऐसे लोगों को कुचलने का काम किया हिंदू समाज एकजुट होकर करेगा। उन्होने कहा कि आज ही के दिन अयोध्या में विवादित स्थल गिराने के मामले में कई हिंदू कारसेवकों को मौत के घाट उतार दिया गया था। आज उनकी बरसी पर यह यात्रा निकाली गई है। इस मौके पर पंकज चौरसिया, शालू पंडित, हिमांशु द्विवेदी, बच्चू मौर्य, गोलू बजरंगी, निखिल कौशल, राजन गुप्ता, संजय पाल, राजेश विश्वकर्मा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.