डीएलसी की बैठक में लाभार्थी चयन की हुई कार्रवाई – लक्ष्य के सापेक्ष कमेटी में चयनित आवेदकों का ई-लाटरी से होगा चयन

फतेहपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गॉधी सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत विभिन्न उप योजनाओं जैसे निजी भूमि पर तालाब निर्माण एवं निवेश, आरएएस, थ्री व्हीलर विद आइसबाक्स, मोटर साइकिल विद आइसबाक्स, साइकिल विद आइसबाक्स, बैकयार्ड आरएएस, बायोफलॉक पॉण्ड निर्माण, जिन्दा मछली विक्रय केन्द्र आदि योजनाओं हेतु लाभार्थी चयन की कार्यवाही बैठक द्वारा की गयी।
सहायक निदेशक मत्स्य जीसी यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में चयनित लाभार्थियों को परियोजना में कार्य कराने हेतु पूर्व में लाभार्थी अंश लगाना होता है जिसके सापेक्ष्य सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग श्रेणी को 40 प्रतिशत तथा किसी भी वर्ग की महिला श्रेणी को 60 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति के श्रेणी लोगो को 60 प्रतिशत अनुदान धनराशि कार्याेपरान्त खाते में हस्तान्तरित की जाती है। यह भी अवगत कराया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष्य कमेटी में चयनित अधिक आवेदकों में ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। इस अवसर पर समिति के सदस्य परियोजना निदेशक महेन्द्र प्रसाद चौबे, उपायुक्त मनरेगा एके गुप्ता, अग्रणी जिला प्रबन्धक अशोक कुमार पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह एवं सहायक निदेशक मत्स्य जीसी यादव के अतिरिक्त अन्य विभागीय फील्ड स्टाफ मत्स्य निरीक्षक पीके शुक्ला, मत्स्य विकास अधिकारी अरूण कुमार पाल एवं अपर्णा सिंह मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.