विश्व मानसिक मंदता दिवस में दिव्यांग बच्चों को बांटे स्वेटर व उपहार

फतेहपुर। श्री कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर, मूकबधिर एवं मंदबुद्धि दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय खंभापुर में विश्व मानसिक मंदता दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें 45 दिव्यांग बच्चों को स्वेटर व फल उपहार भेट किया गया। जिसको पाकर सभी दिव्यांग बच्चें खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष श्यामलाल कंचन व संचालन संस्था के उपाध्यक्ष डा0 वकील अहमद ने किया। कौशाबी आईटीआई के नीरज शुक्ला ने बच्चों को स्वेटर पहनाकर असीम सुख का अनुभव किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के अलावा प्रबंधक सीताराम यादव ने संयुक्त रुप से मॉ शारदे की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। मानसिंक मंदित एवं मूकबधिर दिव्यांग बच्चों ने सांकेतिक भाव में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किये। जिसको उपस्थित लोगो ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अन्त में संस्था की ओर से 45 दिव्यांग बच्चों को फल व स्वेटर आदि का उपहार भेट किया गया। जिसको पाकर सभी दिव्यांग बच्चें खुशी से झूम उठे। जिसको देखकर सभी के हृदय में असीम सुख प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी महेन्द्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, मनीष सिंह यादव, कुमार, रंजन सिंह, सुमन देवी, रमेश, संतोष, गोरेलाल, प्रमोद पाण्डे, नागेश्वर, चंदा देवी, अंशुमान सिंह पटेल, अनुज कुमार, राजकरन, पवन कुमार, आशा देवी व रेनू सहित विद्यालय के छात्र व अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.