जन कल्याणकारी योजनाओं को समय से करायें पूर्ण: डीएम – सीएम के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की बैठक आयोजित
फतेहपुर। मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के 37 बिंदुओं की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में कहा कि विकासपरक, लाभार्थीपरक कार्यक्रमो जनकल्याणकारी योजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नीति आयोग द्वारा जनपद को दिए गए प्रोत्साहन राशि प्रेक्षागृह का कायाकल्प में जो कार्य अवशेष बचे हैं यथा में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बहुआ, असोथर, भिटौरा आदि में जो बास्केटबॉल कोर्ट का कार्य शेष बचा हुआ है उसको 31 दिसंबर तक हर हाल में पूरा कराने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओ को दिए। 42 परिषदीय विद्यालयों में जो कायाकल्प का कार्य चल रहा है उसको जल्द से जल्द स्टीमेट में निर्धारित सभी मानकों को पूरा कराते हुए कायाकल्प का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जो निर्माणाधीन परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है। टेक्निकल टीम गठित करने के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिए। तकनीकी टीम अपनी जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करे। जिससे यूसी रिपोर्ट, हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लायी जाये। साथ ही परिवार नियोजन के लिए नागरिको में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर जागरूक किया जाये। देवमयी, अल्लीपुर बहेरा के स्वास्थ्य केन्द्रों को जल्द से जल्द पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि 252 आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण के लिए अंगणन जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिए। इस अवसर पर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील भारती, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, डीसी मनरेगा एके गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहे।