स्मार्टफोन पाकर चहकी छात्राएं स्मार्टफोन के ज़रिए छात्रायंे के हाथों में होगी दुनियाभर की जानकारी

फतेहपुर। श्रीमती रामा अग्रहरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के 395 छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मोबाइल फोन वितरित किया गया।
शनिवार को शहर के देवीगंज स्थित श्रीमती रामा अग्रहरी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व न्याय मंत्री राधेश्याम गुप्ता रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्ता, एवं विधायक विकास गुप्ता द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को 395 स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विकास गुप्ता ने कहाकि केंद्र एव प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिये लगातार कार्य किये जा रहे है छात्राओं को पढ़ाई के साथ कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वालंबी बनाया जा रहा है उन्हें हुनरमंद बनाकर रोज़गार एव स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्होंने कहाकि स्मार्टफोन के ज़रिए छात्राये इंटनेट से जुड़ सकेगीं और अपनी पढाई सम्बन्धी ज़रूरतों को इंटरनेट के ज़रिए अधिक जानकारी से जुड़ सकेगी व बेहतर तरीके से समस्याओ का समाधान कर सकेगी। उन्होंने योजना के लिये सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए उनके प्रयासों की जमकर सराहना की। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंडल राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सचान ज्ञानू, भाजपा जिला प्रधान संघ के अध्यक्ष सुशील सिंह चंदेल, भाजपा महिला मोर्चा उर्मिला लोधी, सभासद दिनेश तिवारी, कौण्डर प्रधान पीके गुप्ता, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, रंजना शुक्ला, राजेश गुप्ता, छोटे लाल कुशवाहा, प्रकाश चंद्र गुप्ता, पूजा गुप्ता, प्यारेलाल, नीरज गुप्ता, शिवम श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.