पढाई के साथ बच्चों के लिए खेेल कूद जरूरी-श्रुति डीएम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का लिया जायजा

फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति ने शनिवार को भिटौरा स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। छात्राओं के प्रयोगार्थ दिये गये झूलों का फीता काटकर उद्घाटन किया और छात्राओं से कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में अधिकाधिक प्रतिभाग कर विद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन करें। नीति आयोग से प्राप्त अतिरिक्त सहायता धनराशि से विद्यालय के आधुनिकीकरण हेतु कराये जा रहे कार्याे का अवलोकन किया और छात्राओं के उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय में नीति आयोग द्वारा टाइलीकरण, रंगाई-पुताई, वाल पेंटिंग एवं बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण कराया जा रहा है, विद्यालय में स्मार्ट क्लास अन्तर्गत इन्टरैक्टिव पैनल, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट टीवी, प्लाईवुड बेड, एमएस लॉकर स्पोर्टस साइकिल एवं इलेक्ट्रिक इन्सीनेरेटर उपलब्ध कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी भिटौरा, जिला समन्वयक, बालिका शिक्षा, जेई लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय खण्ड, ग्राम प्रधान एवं वार्डेन सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.