मदरी गांव में बनेगी गौशाला, जमीन का हुआ भूमि पूजन

अमौली/फतेहपर। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मदरी मे गौवंशीय पशुओं के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ग्राम मदरी गौशाला निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रख भूमि पूजन संपन्न कराया। ग्राम सभा मदरी गौशाला का निर्माण गाटा संख्या 1455 ग्राम सभा की जमीन पर कराया जा रहा है। गौशाला नहीं रहने के कारण गाय, बैल दर दर भटकते हैं। इन गौवंशीय पशुओं को पेट भरने के लिए भोजन नहीं मिल पाता है। इनकी समुचित देखभाल नहीं हो पाती है। बीमार पड़ने पर समय पर इलाज नहीं हो पाता। जिस कारण असमय ही इनक मृत्यु हो जाती हैं। ग्राम मदरी में गौशाला निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान लवकुश सचान द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार विभिन्न मंचों में ब्लॉक की मीटिंग मे मांग उठाई जाती रही है। वर्षों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग को लेकर ग्राम प्रधान के प्रयास से गौशाला निर्माण की दिशा में साकारात्मक पहल हुई है। भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। ग्राम प्रधान लवकुश सचान ने बताया कि आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को नुकसान होता है। गौवंशीय पशुओं के लिए गौशाला में भूसा गोदाम, वाटर टैंक, का भी निर्माण कराया जायेगा। गौशाला में दवाइयों इत्यादि की भी समुचित व्यवस्था रहेगी। रोजगार सेवक सुरेंद्र कुमार (बब्लू पाल) ने कहा कि गौशाला के निर्माण से गौवंशीय पशुओं को अपना घर मिलेगा और उनका ठीक से संरक्षण हो पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.