व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त: रवि दुबे – सार्वजनिक जानकारी उपलब्ध कराये जीएसटी विभाग

फतेहपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में इन दिनों जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही जांच से उत्पन्न हुई असमंजस्य की स्थिति को देखते हुए कहा गया कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जीएसटी विभाग व्यापारियों के मध्य जानकारी को सार्वजनिक करे। जिससे व्यापारी अपने प्रतिष्ठान सुचारू ढंग से खोल सकें।
जिला उद्योग व्यापार मंडल की मासिक बैठक शहर के हरिहरगंज स्थित एक होटल में जिला महामंत्री धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी विभाग व्यापारियों की जांच कर रह है। जिससे व्यापारियों के बीच असमंजस्य की स्थिति पैदा हो गई है और व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर रहे हैं। जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि जीएसटी विभाग सार्वजनिक जानकारी व्यापारियों के मध्य देने का काम करे। जिससे व्यापार सुचारू ढंग से संचालित हो सके। निर्णय लिया गया कि जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल विभाग के आला अधिकारियों से मिलकर समस्त जानकारी लेकर व्यापारियों को उपलब्ध करायेगा। इस मौके पर जिला वितरक संघ के महामंत्री बद्री विशाल गुप्ता, मो. अकरम, सरदार वरिंदर सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, विवेक श्रीवास्तव, अरविंद गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, बब्बू सिंह, विवेक श्रीवास्तव, तुषार दुबे, राहुल, घनश्याम साहू, दीपक गुप्ता, राजकुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.