व्यायाम करने व चरित्रवान बनने का पढ़ाया पाठ – युवतियों व महिलाओं को कटार दीक्षा करवाने का लिया संकल्प
फतेहपुर। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही युवाओं को व्यायाम करने व चरित्रवान बनने का पाठ पढ़ाया गया। वहीं युवतियों व महिलाओं को कटार दीक्षा दिये जाने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता प्रांत उपाध्यक्ष श्याम मोहन तिवारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त मंत्री जितेंद्र शास्त्री ने शिरकत की। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। महिला सुरक्षा, मठ मंदिरों की सुरक्षा, बहन-बेटियों की सुरक्षा पर रणनीति बनाई गई। श्री तिवारी ने युवाओं को संबोधित करते हुए व्यायाम करने पर बल दिया। साथ ही चरित्रवान बनने का भी पाठ पढ़ाया। आगामी कार्यक्रमों के अंतर्गत हिंदू रक्षा निधि समर्पण, त्रिशूल दीक्षा, युवतियों एवं महिलाओं को कटार दीक्षा दिलवाने का संकल्प लिया। इस मौके पर बाबू पाल, जितेंद्र गुप्ता, विनीत तिवारी, सौरभ मिश्रा, गुड़िया सिंह, रेखा सिंह, कुमकुम मिश्रा, शिवा, शिवराम मौर्य, महंत वीरेंद्र गिरि, राधेकांत, धनंजय, लवकुश, अभिनेष, सुनील कुमार, विकास कुमार, रज्जन गुप्ता भी मौजूद रहे।