हिदुस्तान लीवर लिमिटेड के गोदाम का ताला तोड़कर हुई लगभग 20 लाख की चोरी।
रिपोर्ट- संदीप विश्वकर्मा
रायबरेली। जनपद की जनता को लगातार चोरो से निजात नही मिल पा रही और जनपद में रोज एक न एक बड़ी चोरी की घटना अब जनपद पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा लेकिन अभी तक एक भी चोरी की घटना में पुलिस को सफलता नही मिली एक बार फिर शहर के किनारे चोरो ने हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के गोदाम को निशाना बनाया ताला तोड़कर लगभग 18 से 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया और भारी मात्रा में सामना को उठा ले गए सुबह 10:30 बजे गोदाम के तले टूटे नजर आए तब ये सब देखकर कम्पनी प्रोपाइटर सहित स्टॉप में हड़कम्प मचा रहा फिर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए जांच में जुटी गई वही व्यापारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीसी चौहान भी मौके पर पहुचे है।
आपको बता दे कि
शहर कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला जब शहर के अमरीशपुरी कॉलोनी स्थित हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के गोदाम में चोरों ने गोदाम का तोड़कर 18 से 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया,जनपद के कम्पनी प्रोपाइटर को सुबह जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया आनन फानन मालिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी गयी अब कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। आपको यह भी बता दे कि जनपद के हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड के प्रोपाइटर अनिल कुमार ऊंचाहार क्षेत्र के रहने वाले हैं जिन्होंने शहर क्षेत्र के अमरीशपुरी कॉलोनी में इसका एक गोदाम बना रखा है जिसमें इस कंपनी का हर तरह का महंगा सस्ता सामान उपलब्ध होता है यही से सभी जगहों को सप्लाई दी जाती है। इस बड़ी चोरी की घटना ने एक बार फिर पुलिस गश्त की पोल खोल कर रखती है वहीं पुलिस की निष्क्रियता साफ देखने को मिली अब देखना यह है कि इस बड़ी चोरी का खुलासा कब होता है और जनपद को इन चोरों से कब निजात मिलती है यह समय तय करेगा वहीं आने वाले युवा वर्ग में स्मैक के नशे ने चोरी में लिप्त भी देखा जा रहा है वही छोटी मोटी आम चोरियों में आए दिन यह स्मैकिए चोर हावी रहते है।