विद्युत विभाग की अवैध वसूली के विरोध में दिया धरना – विजलेंस टीम ने दर्ज मुकदमें वापस लिये जाने का दिया आश्वासन
फतेहपुर। इन दिनों गांव-गांव चल रही विद्युत विभाग की विजलेंस टीम द्वारा कटिया व बाईपास के नाम पर किसानों के ऊपर दर्ज कराये जा रहे मुकदमें व अवैध वसूली के विरोध में गुरूवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने एसई कार्यालय में धरना दिया। धरने की सूचना पर पहुंचे विजलेंस टीम के अधिकारियों से वार्ता की। जिसमें दर्ज मुकदमंे वापस लिये जाने के आश्वासन पर धरना समाप्त हो गया।
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला महासचिव प्रीतम सिंह की अगुवाई में पदाधिकारी एसई कार्यालय पहुंचे जहां विजलेंस टीम की कार्यशैली के विरोध में धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विजलेंस टीम इन दिनों गांव-गांव जाकर किसानों के यहां छापेमारी कर रही है और कटिया व बाईपास के नाम पर अवैध वसूली की मांग की जाती है। जब किसानों से अवैध वसूली नहीं हो पाती है तो उनके खिलाफ मुकदमें दर्ज कराकर प्रताड़ित किया जा रहा है। इस प्रताड़ना को संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और विभाग के खिलाफ सड़क तक संघर्ष किया जायेगा। धरने की जानकारी मिलने पर विजलेंस टीम के अधिकारी मौके पर आये और आक्रोशित किसान नेताओं से वार्ता की। जिसमें समस्या सुनने के बाद अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जायेगा और भरोसा दिलाया कि टीम के लोग अब गांव जाकर किसानों को प्रताड़ित नहीं करेंगे। तत्पश्चात किसान नेताओं ने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर दीपक गुप्ता, गुड्डू लोधी, उमेश सिंह, आजम खां, सोनू सिंह चंदेल, रंजीत यादव, कपूर लोधी, देव पाल, रज्जन तिवारी, जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।