परिषदीय विद्यालयों के गुरुजनों ने योगाभ्यास में दिखाया हुनर

फतेहपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों हेतु योगाभ्यास प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आये हुए शिक्षक शिक्षिकाओं ने योगासन प्रस्तुत करके अपनी अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की योगभ्यास प्ररियोगिता आयोजित की गई में जिसमें नामांकित 35 के सापेक्ष 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक नजरूद्दीन अंसारी द्वारा किया गया। इस दौरान प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों को योग की महत्ता, योग के लाभ एवं नियमित योग करने से फायदे एवं गत वर्ष जिले को आठवां स्थान मिलने पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की। इस वर्ष भी जनपद के डायट बेहतर प्रयास करेगा। योगभ्यास प्रतियोगिता में नोडल अधिकारी रमेश कुमार सोनकर समेत छः सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम लगाई गई थी। जिसमे अमृत कुमार यादव प्रवक्ता, डॉ० अतुल कुमार योगी योगाचार्य एवं प्रभारी पतंजलि युवा भारत सदस्य, वीणा सिंह प्रवक्ता, सुधा आर्य व अंशिका आर्य सदस्य के समक्ष महिला प्रतिभागियों ने अपने आसन से सम्बन्धित खड़े आसन, त्रिकोण आसन, गरुणासन, नटराज आसन, बैठे आसन अर्द्ध मतस्येन्द्र आसन, गौमुख आसन, लेटे आसन में पूर्ण चक्रासन, वृश्चिक आसन, हल आसन, प्राणायाम में भास्त्रिका, कपालभारती, अनुलोम-विलोम, उज्जायी बन्ध में उड्डियान, जालन्धर बन्ध, मूल बन्द का प्रस्तुतिकरण विशेषज्ञ पैनल के समक्ष किया गया। गठित समिति द्वारा मूल्यांकन करने के उपरान्त दो सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी महिला वर्ग में व पुरुष वर्ग में का चयन किया जायेगा। अन्त में योगाभ्यास प्रतियोगिता प्रभारी रमेश कुमार सोनकर ने सभी प्रतिभागियों एवं समिति के विशेषज्ञों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में चयनित होने हेतु शुभकामनायें दी और योग को जीवन में शामिल करने के लिए सलाह दी। इस मौके पर विद्यालयों से आये हुए महिला एव पुरुष शिक्षक शिक्षिकायें मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.