कृषि आधारित ऋण के आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश – सीडीओ ने जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की ली बैठक

फतेहपुर। जिला सलाहकार समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुयी। सीडीओ ने ऋण-जमानुपात को प्रदेश स्तर के अनुरूप लाने के लिए सभी बैंकों विशेष रूप से 40 प्रतिशत से कम ऋण-जमानुपात वाले भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एवं आईडीबीआई बैंक को निर्देशित किया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अपनी स्थिति में सुधार करते हुए प्रदेश के स्तर 53 प्रतिशत को प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रयास करें। वार्षिक ऋण योजना के अनुपालन में भारतीय स्टेट बैंक, इडियन बैंक, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा, पंजाब एंड सिंध बैंक आईडीबीआई बैंक को कृषि आधारित ऋण वितरण पर विशेष ध्यान देकर आवंटित लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एमएसएमई क्षेत्र में जो बैंक लक्ष्य से काफी पीछे हैं उनको अपने लक्ष्य को यथाशीघ्र प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। पीओ डूडा अजय शुक्ला को निर्देशित किया कि अपने शहरी क्षेत्र के किन्ही दो स्वयं सहायता समूहों को मुख्यमंत्री माटीकला योजना के अंतर्गत ऋण दिलवाकर लाभान्वित करें। उन्होंने बैंक ऑफ़ बड़ौदा को सरकार प्रायोजित योजनाओं के ससमय निस्तारण के लिए विशेष ध्यान देते हुए अपने समस्त लंबित आवेदनों को तत्काल स्वीकृत/वितरित करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति के प्रस्तावों का अनुमोदन कर संस्थान द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों को और अधिक जनसुलभ बनाते हुए इसके प्रचार प्रसार पर विशेष बल देने को कहा। अग्रणी जिला प्रबंधक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले का ऋण-जमानुपात वर्तमान में 48 प्रतिशत है जो कि प्रदेश के जमानुपात 53 प्रतिशत से कम है। बैठक में उपस्थित उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह एवं जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरपी विश्वकर्मा ने अपने अपने विभागों द्वारा संचालित सरकार प्रायोजित विभिन्न जन कल्याणपरक योजनाओं यथा पीएमईजीपी, एमवाईएसवाई, ओडीओपी, एमएमजीआरवाई एवं मुख्यमंत्री माटीकला योजना के बारे में नई गाइडलाइन्स एवं सब्सिडी की विस्तार से जानकारी दी। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान रामपुर थरियांव के निदेशक प्रतीक शर्मा ने अपने संस्थान की जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति का प्रस्ताव भी समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक में जिला उद्योग केंद्र से प्रबल प्रताप सिंह, अग्रणी बैंक से गौरव त्रिपाठी के अलावा बैंकों के जिला समन्वयकों में मुकुंद सिन्हा, मनोज दुबे, अनिल कुमार, गोपाल त्रिवेदी, महेश कुमार, मनीष कुमार, रतन कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.