आयुष्मान योजना से बची युवक की जान – जिला अस्पताल के डाक्टर ने कूल्हे का किया सफल प्रत्यारोपण

फतेहपुर। प्रधानमंत्री मोदी की योजना की वजह से युवक की जान बच गई। आयुष्मान कार्ड धारक युवक का कूल्हा खराब हो गया था। जिसका सदर अस्पताल के ऑर्थाेसर्जन नितिन सिंह ने ऑपरेशन कर युवक के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया। इलाज के लिए बाहर पता करने पर डॉक्टरों ने ढाई से तीन लाख का खर्चा बताया था। गरीब होने की वजह से परिवार ने असमर्थता जताई। ऐसे में पीएम मोदी की आयुष्मान योजना से युवक का जिला अस्पातल में निःशुल्क ऑपरेशन किया। परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए मोदी का आभार जताया।
सदर कोतवाली के रियाज कॉलोनी के रहने वाले आयुष्मान कार्ड धारक राजेश श्रीवास्तव ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता है। उसके कूल्हे में काफी दिनों ने सड़न पैदा हो गई थी। कानपुर और प्रयागराज जैसे महानगर में बहुत महंगा इलाज होने की वजह से भटक-भटक कर थक हार गए परिजनों को पीएम मोदी की आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल के ऑर्थाे सर्जन डॉ. नितिन सिंह ने सफल कूल्हा प्रत्यारोपण करते हुए परिवार की टेंशन को एक झटके में फुर्र कर दिया। बता दें कि इस इलाज के लिए बाहर ढाई से तीन लाख का खर्चा बताया गया था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से परिवार ने बाहर इलाज कराने में असमर्थता जताई। जिसके बाद जिला अस्पातल के डॉक्टर ने सफल इलाज करते हुए सबके सामने नजीर पेश की। वहीं परिवार के लोगों ने पीएम मोदी का दिल से आभार जताया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.