फतेहपुर। किसानों की समस्याओं को लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने नऊवाबाग स्थित सनगांव मोड़ पर एक पंचायत लगाई। जिसमें किसान नेताओं ने मांगों को प्रमुखता से उठाया। पंचायत की जानकारी होने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां किसान नेताओं ने उन्हें डीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किये जाने की आवाज उठाई।
भारतीय किसान यूनियन के सदर तहसील अध्यक्ष मुन्ना शेख की अध्यक्षता में सनगांव मोड़ पर एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। किसान नेताओं का कहना रहा कि अधिकारियों से मिन्नते करने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता। जिसकी वजह से आज पंचायत आयोजित करके सोये हुए अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायत की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। जहां किसान नेताओं ने सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि नऊवाबाग से गोपाल शीतगृह तक नेशनल हाईवे-2 की कार्यदायी संस्था द्वारा नाला अवरूद्ध कर दिया गया है इसे तत्काल साफ कराया जाये, औद्योगिक क्षेत्र सौंरा से अल्लीपुर तक एनएच-2 द्वारा अवरूद्ध नाले को साफ कराकर चालू कराया जाये। धान खरीद बहुत ही सुस्त है धान खरीद में तेजी लाई जाये अन्यथा किसान आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। नहरों पूरी क्षमता से पानी छोड़ा जाये। उपकृषि निदेशक द्वारा यूनियन के कार्यकर्ताओं को सरकारी कार्यक्रम व योजनाओं की जानकारी दी जाये। विद्युत विभाग द्वारा जीएसटी की तर्ज पर की जा रही छापेमारी व किसानों से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाई जाये। विद्युत वितरण द्वितीय का कार्यालय बिंदकी में स्थानांतरित किया जाये। इस मौके पर तमाम किसान नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे।