गुजरात के तापी जिले में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के कॉलेज की फीस के भुगतान से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, बकुल पटेल (46) ने 15 दिसंबर को व्यारा के गोड्डा गांव में कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि बकुल बेटी के कॉलेज फीस के भुगतान को लेकर परेशान थे।
एनआईए ने सम्राट चक्रवर्ती मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया
एनआईए ने प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) समूह के दो नेताओं की गिरफ्तारी के मामले में आरोपी सम्राट चक्रवर्ती के खिलाफ असम में एनआईए की विशेष अदालत के समक्ष एक पूरक आरोप पत्र दायर किया है। अरुण कुमार भट्टाचार्य उर्फ कंचन दा और काजल उरंग उर्फ आकाश उरंग उर्फ बबलू नाम के नेताओं को असम के कछार से गिरफ्तार किया गया।
भंडारों में पर्याप्त अनाज, कल्याणकारी योजनाओं के लिए भी कमी नहीं
देश में खाद्यान्न की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने कहा कि उसके केंद्रीय पूल में अनाज का पर्याप्त भंडार है। केंद्र ने एलान किया है कि उसके पास एक जनवरी 2023 तक 159 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 104 लाख मीट्रिक टन चावल का पर्याप्त भंडार है जो कि मांग से कहीं ज्यादा है।