फतेहपुर। अनेकता में एकता थीम पर आधारित आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कलात्मक एवं विज्ञान आधारित मॉडलों व अद्भुत रंगारंग कार्यक्रम के ज़रिए सभी का मन मोह लिया।
रविवार को शहर के बांदा सागर रोड में स्थित आआरवीएस इंटरनेशनल स्कूल में विंटर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों द्वारा अनेक रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था। कार्निवाल में देश भर के विभिन्न प्रांतों के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए। जिनमें साउथ इंडियन, पंजाबी, राजस्थानी, पश्चिम बंगाल समेत चाइनीज व्यंजन आदि रहे। कार्यक्रम में खेल कॉर्नर, टैटू कॉर्नर, कठपुतली शो, नृत्य प्रतियोगिता, अंतर्राज्यीय लोकगीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, आर्ट क्राफ्ट तथा विज्ञान प्रदर्शनी आदि कार्निवाल का प्रमुख आकर्षण रहे। आर्ट गैलरी में बच्चों द्वारा बनाये बहुत ही खूबसूरत मॉडल जैसे ग्रीन फतेहपुर क्लीन फतेहपुर, ताजमहल, आरवीएस इंटरनेशनल स्कूल एवं भारत के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल तथा विज्ञान प्रदर्शनी में वाटर साइकिल, हीटर, कंकाल तंत्र, हाइड्रोलिक क्लॉ, कैनन, लाई फाई, मेकेनिक हैंड आदि माडल बनाकर पेश किए। विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चो के अंदर छिपी प्रतिभा का विकास कराने का भी केंद्र होता है। बच्चों को स्कूल में जितनी चीजें सीखने को मिलती है उतनी कहीं अन्य नहीं मिल पाती है। ऐसे उनके शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास के भी केंद्र होते हैं। इसको ध्यान में रखकर ही समय-समय पर स्कूल में इस तरह की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इस मौके पर डॉयरेक्टर वीशा मोहिंद्रा, प्रधानाचार्या सुनीता श्रीवास्तव, एकेडमिक कॉर्डिनेटर सीमा बाजपेयी, सीनियर कॉर्डिनेटर आत्म प्रकाश त्रिपाठी समेत शिक्षक शिक्षिकाये एव स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।