फतेहपुर। फतेहपुर से कानपुर और कानपुर से फतेहपुर जाने के लिए परिवहन विभाग की रोडवेज बसे चलती हैं लेकिन स्टापेज चौराहों पर ओवर ब्रिज पुल बन जाने से सभी बसें पुलों के ऊपर से ही निकल जाती हैं। यात्रियों को पुल के ऊपर ही उतार देती है जबकि यात्रियों से किराया भी पूरा लेती हैं। इस समस्या को देखते हुए भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख व रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी अजीत सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करके सभी रोडवेज बसो को हाईवे पर सभी स्टापेज चौराहों मे बने ओवर ब्रिज पुलों के नीचे से बसों को चलाने के लिए शिकायत किया था। भाजपा नेता अजीत सैनी की शिकायत पर परिवहन विभाग द्वारा रिपोर्ट लगाई गयी थी कि सभी रोडवेज परिचालको को निर्देशित किया गया है कि सभी बसे पुलो के नीचे से गुजरेंगी। जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी न हो लेकिन विभाग के आदेश के बावजूद एक भी बसें पुलो के नीचे से नही गुजरीं। लोगों को आशा थी कि विभागीय आदेश आने के बाद फतेहपुर डिपो की बसें तो अंदर से जायेंगी। लेकिन यह आदेश हवा-हवाई साबित हुआ। मंगलवार को भी पूरा दिन सभी बसें ओवर ब्रिज के ऊपर से ही निकल गई। इस मामले पर भाजपा नेता का कहना है कि इसकी शिकायत पुनः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जायेगी।