फतेहपुर। सुरेश द्विवेदी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र मोहित द्विवेदी क्रांति ने पैतृक गांव कोराई में कवि सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें फतेहपुर, रायबरेली समेत अन्य जिलों से आये कवियों ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ छेदकार मधुसूदन दीक्षित एवं संचालन रायबरेली से आये नीरज पांडेय शून्य ने की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक तपस्वी ने सभी कवियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। कार्यक्रम का संयोजन माशूक सिद्दीकी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मंे सेवानिवृत्त एएसआई राधेमोहन मिश्र मटियारी ने शिरकत की। दूधेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षक लाल जी पांडेय को विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। इस मौके पर डा. रमेश द्विवेदी, छोटे द्विवेदी के अलावा तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।