रैन बसेरों की नियमित साफ-सफाई की जाये: मीरा – ईओ ने निरीक्षण में व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के दिये निर्देश

फतेहपुर। सर्दियों के मौसम में राहगीरों व निराश्रितों को ठंड में रात गुजारने के लिये बनाये गये रैन बसेरों का सदर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने पुनः निरीक्षण कर मातहतों को व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि रैन बसेरों की नियमित साफ-सफाई कराई जाये।
अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह ने रेलवे स्टेशन व रोडवेज़ बस स्टॉप स्थित रैन बसेरा व शेल्टर होम का निरीक्षण किया। सफाई नायकों को नियमित सफाई के लिये तैनाती किये जाने एव सफाई निरीक्षक को नियमित रूप से रैन बसेरों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिये रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेशन के निकट यात्रियों एवं निराश्रितों के लिये रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है। कोहरे एवं ठंड बढ़ने की स्थिति में रैन बसेरा के निकट अलाव की व्यवस्था की कराई जा रही है जिससे यहां आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर सहायक अभियंता जगदीश प्रसाद, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार गौढ़, सफाई प्रभारी मो. हबीब समेत क्षेत्र के सफाई नायक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.