पाइप लाइन बिछाकर रास्ते को दुरूस्त करने की हिदायत – कार्य में हीलाहवाली पाये जाने पर होगी कार्रवाई – जल जीवन मिशन के तहत डीपीआर संबंधी हुई बैठक

फतेहपुर। जल जीवन मिशन के डीपीआर संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पानी की टंकी के निर्माण व पाइपलाइन के माध्यम से हर घर जल पहुचाने संबंधी 38 डीपीआर पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। डीएम ने कहा कि जो कार्यदायी संस्थाए पाइपलाइन बिछाने का कार्य ग्रामीण स्तर पर कर रही हैं, रास्ते को खोदकर पाइपलाइन डाली जा रही है, पाइपलाइन डालने के बाद में रास्ते को पुनः सही करा दिया जाए अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो पानी की टंकी व पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है उसकी प्रगति की रिपोर्ट मय फोटो सहित अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिए। उन्होंने कहा कि पैनी निगाह रखते हुए कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। जो स्वयंसेवी संस्थाये जल जीवन मिशन में कार्य कर रही है, उनके कार्य का विवरण पोर्टल में फीड कराते हुए समय से भुगतान कराने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने कहा कि पानी की टंकी/पाइपलाइन बिछाने के जितने भी डीपीआर अवशेष है, कार्यदायी संस्थाएं जल्द से जल्द डीपीआर बनाकर कार्य प्रारंभ कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) मयंक मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, सहयोगी संस्थाएं समन्वय शिवबहादुर, सीबीएनटी स्वाति अवस्थी, एमआईएस समन्वयक रविकांत सहित स्वयंसेवी संस्थाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.