फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैनपुर निवासी शहजादे की पत्नी चांदनी को एक एमरजेंसी केस में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज का पथरी का ऑपरेशन होना है और मरीज चांदनी को रक्त की कमी के कारण ऑपरेशन रुका हुआ था। जिस कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट दुर्लभ रक्त समूह ए निगेटिव रक्त की आवश्यकता बताई। मरीज के परिवार वाले रक्तदान के लिए सक्षम थे लेकिन किसी का रक्त समूह मरीज के रक्त समूह से नहीं मिला और जिले में दोनों रक्तकोष में ए निगेटिव नहीं था जिसके चलते मरीज के तीमारदार मरीज के भाई मोबीन काफी परेशान थे। तभी मरीज के तीमारदार मोबीन को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का नंबर प्राप्त हुआ। मरीज के तीमारदार का फोन टीम के पास आया और टीम ने देर न करते हुए केस की जांच की। डॉक्टर ने बताया कि मरीज को तुरन्त ए निगेटिव रक्त की आवश्यकता है। उसके बाद केस की जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में साझा की गई। ग्रुप में केस साझा करते ही टीम के सदस्य महाजरी निवासी फकरे आलम ने बताया कि उनकी पत्नी समीरा खान का रक्त समूह ए निगेटिव है और वो रक्तदान के लिए तैयार हैं। देर न करते हुए रक्तदान के लिए जिला अस्पताल के रक्तकोष पहुंची और जरूरतमंद मरीज चांदनी के लिए रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार मोबीन को समय से रक्त उपलब्ध हो सका। टीम के सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार सैय्यद मो. हेलाल ने भी अपना रक्तदान किया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके और टीम के सेवा भाव की खूब प्रशंसा की। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह के अलावा रक्तकोष से लैब टेक्नीशियन सोशल सिंह व नरेंद्र उपस्थित रहे।