स्वच्छ भारत मिशन 2023 की तैयारियां शुरू – मुहल्ला स्तर पर कचरे का करें निस्तारण

फतेहपुर। स्वच्छ भारत मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी ने मुहल्ला कमेटी के स्तर पर कचरा निस्तारण की एक बैठक सुपरवाइजरों के साथ की। उन्होने संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ईओ मीरा सिंह ने मुहल्ला कमेटी के स्तर पर कचरा निस्तारण को लेकर सुपरवाइजरों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन 2023 को सफल बनाना है। इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। स्वच्छ भारत मिशन के आईटीसी उमंग सुनहरा कल सेवा समिति से अर्बन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने कहा कि मुहल्ला स्तर पर कचरे का निस्तारण किया जा सकता है। कोई समस्या आने पर मुहल्ले की निगरानी समिति से मिलकर सुपरवाइजर उसका निस्तारण कराना सुरक्षित करेंगे। इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर निशांत सिंह, मो. हबीब, सुपरवाइजर गजंफर हुसैन, वैभव राजन, बिरजू, महेश, विजय कुमार, मुकेश, शशांक, आरिफ, चंद्र प्रकाश, संजय, अमजद, सरवन कुमार, नफीस अहमद, परवेज अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.