चार बेकरियों से खाद्य विभाग की टीम ने भरे नमूने – क्रिसमस पर्व को लेकर चल रहा विशेष प्रवर्तन अभियान

फतेहपुर। क्रिसमस पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त व जिलाधिकारी श्रुति के निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत टीम ने जनपद की चार बेकरियों में छापेमारी करके नमूने एकत्र करके प्रयोगशाला भेजे। व्यापारियों को चेताया गया कि मिलावटी खाद्य सामग्री न बेंचें। यदि मिलावट खोरी पकड़ी गई तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य सचल दल ने शनिवार को थरियांव कस्बे में असोथर रोड स्थित शिवम बेकरी में छापेमारी व थरियांव कस्बे में ही कृष्णदीप बेकरी में छापेमारी कर पेस्टी का नमूना संग्रहित किया। शहर के तुराबअली का पुरवा स्थित मौर्या बेकरी से टीम ने क्रीम का नमूना लिया। वहीं खागा कस्बा स्थित हिंमाशू बेकरी से वेजटेबुल क्रीम का नमूना संग्रहित किया। संग्रहित विधिक नमूनों को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है। यदि जॉच रिपोर्ट में खाद्य पदार्थ मानक के अनुरूप नहीं पाई गई तो संबंधित खाद्य कारोबारी के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। अभियान के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय देवेन्द्र पाल सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएल यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामबाबू, रविशेखर कुशवाहा, अरविन्द कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार यादव तथा खाद्य सहायक अरूण कुमार मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.