फतेहपुर। महाराजा बिजली पासी की जयंती शनिवार को पासी कल्याण समिति के बैनर तले धूमधाम से मनाई गई। समिति के पदाधिकारियों ने केक काटकर एक-दूसरे का जहां मुंह मीठा कराया वहीं महाराजा बिजली पासी के बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दोहराया।
शहर के राधानगर सथरियांव स्थित पासी सामुदायिक मिलन कें्रद मंे पासी कल्याण समिति के बैनर तले जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्ष बासुदेव पासी व महासचिव प्रदीप कुमार पासवान की अगुवाई में समाज के लोगों ने महाराजा बिजली पासी की जयंती पर दस किलो का केक काटा और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। वक्ताओं ने महाराजा बिजली पासी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से रोशनी डाली तत्पश्चात उनके बताए गए सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष रामदीन बाबू, उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र, शिवराम, मुकेश कुमार, चन्द्रभान यादव, शिवशंकर, धनंजय, रामप्रकाश, शिव बहादुर, रामतीरथ, शिववरन, संजय, विमल, विनोद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।