अन्ना जानवरों को लेकर नायब तहसीलदार ने की गोष्ठी

न्यूज़ वाणी

अन्ना जानवरों को लेकर नायब तहसीलदार ने की गोष्ठी

किशनपुर/फतेहपुर रविवार को क्षेत्र के दो गांव में अन्ना जानवरों को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से गोष्ठी की गई। नायब तहसीलदार ने ग्रामीणों को मवेशियों को अन्ना न छोड़ने के लिए कहा।नायब तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने रेवाड़ी और रायपुर भसरौल गांव में किसानों बैठक किया। जिसमे उन्होंने कहा कि कोई भी अपने पालतू गोवंश ना छोड़े। सभी गौ वंश को बांधकर रखा जाए| पशु चिकित्सा अधिकारी के प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सड़को पर घूम रहे ज्यादातर गोवंश पालतू है। गांव स्तर पर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। किसान अपने मवेशी छोड़ देते हैं, वही मवेशी फसले नष्ट करते हैं। जिन लोगों के पास गोवंश हैं और उन्होंने छोड़ दिए हैं। उनकी जानकारी कर उनसे जवाब तलब किया जा रहा है। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर राजस्व कर्मी और ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.