उत्तर भारत में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है. हालात यह है कि, दिन-ब-दिन पारा गिरता ही जा रहा है, जिसके चलते लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं. वहीं बढ़ती कड़ाके की ठंड के बीच रोज नहाना किसी जंग जीतने से कम नहीं है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो रोजाना नियम से नहाते हैं, फिर चाहे पारा कितना भी गिरा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही नहाने से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी भी कपकपी छूट जाएगी. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स महज 10 रुपये में ठंडे पानी में पवित्र डुबकी लगाने की बात करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं.
कड़ाके की ठंड में लोग जहां घर पर नहाने में कतराते हैं. वहां एक शख्स का वायरल वीडियो हर किसी के होश उड़ा रहा है, जो कपकपी सर्दी में ठंडे पानी में डुबकी लगाने के लिए तैयार है. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स श्रद्धालुओं के बदले डुबकी लगाने का जिम्मा संभालता नजर आ रहा है, लेकिन उसके लिए उसने पैसे लेने की भी शर्त रखी है. यूं तो कपकपी सर्दी में ठंडे पानी में डुबकी लगाना आसान काम नहीं है, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स नदी में डुबकी लगाने के लिए तैयार बैठा है. वीडियो में एक शख्स नदी किनारे एक रेलिंग पर बिना कपड़ों के बैठा हुआ है. इस दौरान वो श्रद्धालुओं को ऑफर करता है कि, अगर उन्हें लगता है कि पानी उनके लिए बहुत ठंडा है तो वह खुद उसमें कूद जाएगा और डुबकी लगाएगा लेकिन इसके बदले उसे पैसे चाहिए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि, ‘भाइयों और बहनों, आइए आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे, इस सर्दी भरे मौसम में. अगर आप डुबकी नहीं लगाना चाहते, अगर आप नहाना नहीं चाहते तो अपना नाम बताइए, 10 रुपये की रसीद कटवाइए और आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे इस ठंडे मौसम में. आपके नाम के पुण्य आपको मिलेंगे, लेकिन आप हमको 10 रुपये देंगे. आइए भाइयों, आइए बहनों… 10 रुपये, 10 रुपये, 10 रुपये… आपके नाम की डुबकी हम लगाएंगे.’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ashutoshvshukla नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखकर यूजर्स की भी हालत खराब हो रही है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘नया रोजगार.’