पोकलैंड मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे माफिया – खनन विभाग का काम बता कर पल्ला झाड़ रही पुलिस

खागा/फतेहपुर। खनन माफिया दिन-रात अवैध खनन कर सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। प्रशासन के नाक के नीचे दिन-रात सरकारी जमीनों पर अवैध खनन हो रहा है। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर दिन-रात सड़कों पर दौड़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन जानते हुए भी खनन विभाग का काम बताकर अपना पल्ला झाड़ रहा है।
खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खनन माफिया इस कदर हावी हैं कि पोकलैंड मशीनों सेे रातों-दिन सरकारी जमीनों पर अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रूपए राजस्व का चूना लगा रहे हैं। लोगांे का कहना है कि पोकलैंड मशीनों व ट्रैक्टरों की आवाजों से दिन भर खेती करने वाले किसानों के कान गूंजते रहते हैं। पुलिस प्रशासन से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। खनन करके जा रही ट्रैक्टर ट्रालियां तेज रफ्तार से गुजरती हैं जिससे सड़क हादसे होने की पूरी संभावना बनी रहती है। मामले में एसडीएम मनीष कुमार से वार्ता की गई तो उन्होने बताया कि नायब तहसीलदार को मौके पर भेजकर दिखवाया गया है। वहां खनन करते हुए पाया गया है। मानक विपरीत खोदाई की जा रही है तो दिखवाता हूं। वहीं खनन अधिकारी राजेश कुमार का कहना था कि मिट्टी खोदाई का मानक दो मीटर होता है अगर इससे ज्यादा खोदाई करवाई जा रही है तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.