कड़कती ठंड को देखते हुए 100 से अधिक बांटे गये कम्बल,एवं बांटे मास्क

न्यूज़ वाणी

कड़कती ठंड को देखते हुए 100 से अधिक बांटे गये कम्बल,एवं बांटे मास्क

कानपुर : कविता मास्टर कुकिंग क्लासेज और हैल्पिंग हैंड टीम की ओर से नौबस्ता स्थित बस्तियों के लोगों में 100 से अधिक कम्बलों का वितरण किया गया।
आयोजक मास्टर शेफ कविता सिंह नें बताया कि पिछले 8 वर्षों इस सर्दियों के मौसम में नये कम्बलों का वितरण किया जाता आ रहा है। ऐसे में इस वर्ष भी ठंड से ठिठुरते लोगों को बचाने के लिए कम्बल बांटे गये। इसके साथ भविष्य में बढ़ते कोरोना के खतरे से बचाने के लिए सभी को मास्क भी बांटे गये और उन्हे स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। तो वहीं छोटे बच्चों में खाद्य सामग्री बांटे गये।
इस मौके पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्षा शिव देवी अग्रहरि(सीमा) ,शेफ निक्कू,शेफ मधु गुलाटी,गौरव शुक्ला,शेफ नैन्सी,शेफ मनमीत कौर,शशांक, अक्षत भट्ट,शेफ पूनम ओझा,शेफ अनन्या विज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.