सेल्फी लेते वक्त जिंदा जलने लगा युवक, रेलवे ट्रैक पर बिजली का खंभा छूते तेज करंट लगा, धमाके के साथ तारों में स्पार्किंग

 

 

यूपी के कौशांबी में सेल्फी लेने का जुनून युवक पर भारी पड़ गया। फोटो लेने के लिए जैसे ही उसने रेलवे ट्रैक के बगल में OHE (ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन) पोल को छुआ, वैसे ही हाई-वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। उसके शरीर में आग लग गई। धुआं निकलने लगा।

तेज धमाके के साथ तारों में स्पार्किंग होने से आग भड़क गई। आसपास के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए। वहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दया। उसकी हालत अभी गंभीर है। इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है।

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदर गांव का रहने वाला शाहरुख सोमवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया। लौटते समय करीब साढ़े तीन बजे प्रयागराज-कानपुर रेलवे मार्ग की बन रहे मालगाड़ी के ट्रैक (डेडिकेटेट फ्रेट कॉरिडोर) पर खड़ा होकर सेल्फी लेने लगा।

पिलर में दौड़ रहा था हाई वोल्टेज करंट
शाहरुख ने सेल्फी लेने के लिए जैसे ही खंभे को पकड़ा हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया और जलने लगा। उसे जिंदा जलता देख उसके दोस्तों ने रेलवे कर्मचारियों को सूचना दी। इसके बाद बिजली काटी गई। तब जाकर शाहरुख पिलर से छूटा और गिरकर तड़पने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने झुलसे युवक को गंभीर हालत में प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है।

पिता बोले- रोज इसी लाइन से होकर आता था बेटा
शाहरुख के पिता मुख्तार ने बताया कि बेटा क्रिकेट खेलने का शौकीन है। अपने दोस्तों के साथ सुबह ही मैच खेलने गांव के बाहर रेलवे लाइन के उस पार गया था। रोज इसी लाइन से होकर आता था। आज पता नहीं कैसे लौटते समय सेल्फी लेने लगा। तभी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।

आखिर पिलर पर कैसे आया करंट?
इस घटना के स्थानीय लोग गुस्से में हैं। उनका कहना है कि आखिर करंट पिलर तक कैसे आ गया। इसमें रेलवे की लापरवाही है। इससे तो कोई बड़ा हादसा होने का भी डर था। उधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने पिलर पर करंट उतरने की जांच की। हालांकि, यह हादसा कैसे हुआ। इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी है।

PRO बोले- घटना की जानकारी की जा रही
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि इस घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। यह डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का मामला है। घटना के बारे में पता लगाया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.