कर्णपुरा इंटर स्तरीय विद्यालय के संस्थापक की जयंती समारोह में पहुंचे बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री _ जमा खान
न्यूज वाणी
कर्णपुरा इंटर स्तरीय विद्यालय के संस्थापक की जयंती समारोह में पहुंचे बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री _ जमा खान
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती (कैमूर) मंगलवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करणपुरा इंटर स्तरीय विद्यालय के संस्थापक व भुदाता स्व जगदीश सिंह जी की जन्म जयंती समारोह के उपलक्ष में मुख्य अतिथि बिहार सरकार अल्पंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहा कि मानव जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है शिक्षा क्योंकि शिक्षित व्यक्ति ही अपने जीवन को सफल बना सकता है। उक्त बातें मुख्य अतिथि बिहार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने कहीं। सर्वप्रथम उन्होंने विद्यालय परिसर में आने के बाद संस्थापक के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और उनको नमन किया ।उन्होंने विद्यालय प्रशासन को विद्यालय के विकास संबंधित जरूरतों को पूरा करने का भरपूर भरोसा दिलाया छात्र उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र जीवन में संघर्ष ही सफलता की सबसे बड़ी चाबी होती है। आप संघर्ष करिए सफलता जरूर मिलेगी । तो वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व बिहार विधान सभा सभापति अवधेश नारायण सिंह विद्यालय प्रशासन और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय संबंधित जो भी जरूरत होंगी मैं उसे पूरा करने के प्रति प्रतिबद्ध हूं मैं विद्यालय से दो दशकों से जुड़ा हुआ हूं । मैं भी विद्यालय परिवार का सदस्य हूं और परिवार के सदस्य होने के नाते इसकी सारी कमियों को पूरा करना मेरा कर्तव्य है ।आज हम जिनके जन्म जयंती समारोह में उपस्थित अब एक महान व्यक्ति शिक्षा के प्रति उनका समर्पण हमें देखने और सुनने को भी मिलता है। क्योंकि भूमि का दानदाता कोई ऐसे ही नहीं बन जाता है ।उस जमाने में भी शिक्षा के प्रति उनका लगाओ यह साबित करता है कि वह शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति थे । इसी क्रम में वर्तमान एमएलसी संतोष कुमार सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम शिखर पर पहुंच सकते हैं एक शिक्षित व्यक्ति ही समाज के किसी कोने में अपनी पहचान स्थापित कर सकता है इसलिए सर्वप्रथम हम शिक्षा के विकास के बारे में ही बढ़-चढ़कर काम करने की बात करते हैं । इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य आनंद सिंह एवं इमरान खान और दीनानाथ सिंह ने भी लोगों को संबोधित किया और संस्थापक के को नमन करते हुए उनके सराहनीय कार्यों का बखान किया । इस दौरान मौके वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी दारा सिंह, प्रीति ठाकुर वार्डन कस्तूरबा विद्यालय दुर्गावती ,भीम सिंह, राजेश्वर दयाल सिंह, धीरेंद्र सिंह ,अशोक यादव वीरेंद्र सिंह ,विंध्याचल सिंह , सर्वेश यादव, माशूक खान ,याहिया खान नव शेर अली मुन्ना आदि संख्या में लोग मौजुद रहे।