शासकीय अधिवक्ता के घर से बदमाशों ने पंद्रह लाख का माल किया पार – सीसीटीवी कैमरे में तलवार व तमंचा लिए कैद हुए नकाबपोश बदमाश – पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर चोरी के जल्द खुलासे का दिया आश्वासन
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के शकुननगर इलाके में बुधवार की अर्द्धरात्रि करीब दो बजे सशस्त्र बदमाशों ने शासकीय अधिवक्ता के घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे चौदह लाख रूपये के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी साफ कर दी। चोरी की घटना को अंजाम देते हुए बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गये। बदमाश अपने हाथों में तलवार व तमंचा भी लिये हुए थे। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को सौंपी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जल्द से जल्द खुलासा किये जाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार शासकीय अधिवक्ता आशीष कुमार पुत्र दीपक लाल शहर के पाश इलाके शकुननगर एसपी बंगला के पीछे सिविल लाइन में आवास बनाकर रह रहे हैं। बुधवार की रात्रि घर के सभी लोग खाना-पीना खाकर सो रहे थे। तभी रात लगभग दो बजे नकाबपोश बदमाशों ने मेन गेट का ताला तोड़ दिया और घर में घुस गये। चोर दबे पांव कमरे में दाखिल हो गये और आलमारी का लाकर तोड़कर उसमें रखे चौदह लाख रूपये के जेवरात व डेढ़ लाख रूपये की नकदी पार कर दी और फरार हो गये। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गई। सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो ताला टूटा देख व आलमारी खुली देख होश उड़ गये। शासकीय अधिवक्ता आशीष कुमार ने तत्काल चोरी की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई और पूरी जांच-पड़ताल की। सीसीटीवी कैमरा देखने पर पता चला कि बदमाश अपना मुंह ढके हुए थे और हाथों में तलवार व तमंचा लिये थे। यदि घर के किसी सदस्य की नींद रात में खुल जाती तो किसी अनहोनी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। तहरीर में शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि चोरों ने घर से चौदह लाख रूपये के जेवरात व डेढ़ लाख की नकदी पार की है। उधर पुलिस घटना का जल्द खुलासा किये जाने की बात कह रही है। शहर के पाश इलाके में हुई इतनी बड़ी चोरी की वारदात से आस-पास के लोगों में भी दहशत बरकरार हो गई है। लोगों का कहना रहा कि जब एसपी बंगला के पास चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं तो अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों का क्या होगा। वहीं पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान पैदा हो गया है। पुलिस के लिए यह वारदात चुनौती बनकर आई है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस घटना का कितनी जल्द खुलासा कर पाती है।