जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में दहशत बंद की दुकानें 

न्यूज़ वाणी

जीएसटी टीम की छापेमारी से व्यापारियों में दहशत बंद की दुकानें 

बहुआ। फ़तेहपुर जनपद के विकासखण्ड बहुआ में एसजीएसटी (राज्य सेवा एवं वस्तु कर) टीम की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मचा। टीम के कस्बे की दुकानों में घुसते ही कस्बे का पूरा बाजार बंद हो गया। दुकानदार प्रतिष्ठानों के शटर गिराकर भाग गए।टीम ने दो प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इनमें एक मोबाइल शाप और एक मसाला (गुटखा) व्यापारी शामिल हैं। दुकानों में टीम जांच पड़ताल की। एसजीएसटी टीम के पहुंचने की सूचना पर बहुआ कस्बा,गाजीपुर,ललौली,मुत्तौर के दुकानदारों सहित आसपास कस्बों के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।किराना, सीमेंट सरिया, जनरल स्टोर, कपड़ा व्यवसाय, रेडीमेड, मेडिकल स्टोर, हार्डवेयर, मिठाई की दुकानों के शटर बंद हो गए। ग्राहक जरूरी सामान के लिए भी इधर उधर भटकते नजर आए। शाम तीन से शाम पांच बजे तक एसजीएसटी टीम के दो वाहन बहुआ, मुत्तौर, ललौली की सड़कों पर दौड़ते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.