न्यूज़ वाणी
झोपड़ी में लगी आग मवेशी झुलसी गृहस्ती का सामान जलकर खाक
ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर जिला स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में शुक्रवार की सुबह एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई । आग लगते ही लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग आग बुझाने के लिए काफी प्रयास किये लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान जल गया। जबकि उसमें बांधी हुई एक बकरी की जलने से मौत हो गई। वही एक भैंस और गाय बुरी तरह झुलस गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी काशी केवट पिता स्वर्गीय महादेव केवट की झोपड़ी में शुक्रवार को सुबह अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के लोगों की काफी संख्या में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों के द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग की आगोश में आकर क्षोपड़ी में बांधी हुई गाय और भैंस झुलस गई और एक बकरी की जलकर मौत हो गई। इतना ही नहीं झोपड़ी में रखा हुआ गृहस्थी का भी सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के बाद परिजनों के द्वारा इस संबंध में दुर्गावती थाने में सनहा दर्ज कराया गया। ताकि सरकार के द्वारा उन्हें कुछ आर्थिक सहयोग मिल सके।