पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान – नये साल के जश्न को लेकर भी पुलिस सतर्क – शराब पीने व यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों पर की कार्रवाई
फतेहपुर। एक ओर जहां जिले की पुलिस समय-समय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाती है वहीं अब नये वर्ष के जश्न को लेकर भी पुलिस सतर्क हो गई है। शुक्रवार को यातायात पुलिस ने शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया और शराब पीने के साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी की। अभियान से वाहन चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा। लोग चौराहों पर बचते-बचाते गलियों का सहारा लेकर गन्तव्य की ओर जाते दिखे।
एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार व पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रगति यादव के पर्वेक्षण में यातायात प्रभारी मनोज सिंह व उनकी टीम ने शहर के कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। उन्होने आने-जाने वाले चार पहिया, दो पहिया व भारी वाहन चालकों को रोक-रोक कर कर यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि नये साल का जश्न सबसे ज्यादा युवा मनाते हैं। जश्न के दौरान मदिरा का सेवन भी करते हैं और फिर वाहन का संचालन सड़कों पर करने से मार्ग दुर्घटनाओं में बढ़ोत्तरी होती है। इसलिए नये साल का जश्न अवश्य मनायें लेकिन शराब समेत अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करंे। पुलिस ने चेकिंग अभियान में शराब पीने के साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट सहित अन्य नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की।