सपाईयों ने लोकबंधु की मनाई 36 वीं पुण्यतिथि – समरस समाज की स्थापना को लेकर सतत प्रयास करने वाले नेता थे राजनारायण: विपिन
फतेहपुर। लोकबंधु राजनारायण की 36 वीं पुण्यतिथि सपाईयों ने मनाई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जहां श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी में प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि राजनारायण समरस समाज की स्थापना को लेकर सतत प्रयास करने वाले नेता थे। नई पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए।
शहर के शादीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष विपिन सिंह यादव व संचालन निवर्तमान जिला महासचिव देवीगुलाम कुशवाहा ने किया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी गरीबांे के लिए पूरे जीवन तन-मन-धन से समर्पित रहे। हमेशा गरीबों की चिन्ता करने वाले और समरस समाज की स्थापना को लेकर सतत प्रयास करने वाले नेता थे। आज के संदर्भ में राजनारायण को सामने रखने की जरूरत है। नई पीढ़ी को इनसे सीख लेनी चाहिए। हमारी भारतीय संस्कृति वैराग्य को अपना आदर्श मानती है। उनकी स्वयं की यह पंक्ति गरीबों की रोटी के लिए मुझे अपना जीवन भी उत्सर्ग करना पड़े तो मैं कुर्बान कर दूंगा। समाजवादी पार्टी हमेशा किसान, नौजवान, व्यापारी, मजदूरी के हितों की लड़ाई में अग्रसर रहती है। उन्होने कहा कि इस जालिम व अत्याचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। इस मौके पर दलजीत निषाद, मो. मोईन खान, तेज यादव, सुरिज पाल रावत, मो. साबिर अहमद, तनवीर अहमद, अशोक सविता, रफात हुसैन न्यारिया, वकील शाह, प्रीति गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, चौधरी मंजर यार, कलीम शेख, रमेश पासी, राम गुलाम गौतम, नूरूल हुदा, अरूण यादव, राजेंद्र निषाद, अखिलेश सविता, रियाजुल हसन, ओवैस फारूकी, राम बहादुर यादव, अखिलेश बाल्मीकि सहित तमाम सपाई मौजूद रहे।