नए साल 2023 का वेलकम करने को युवाओं में दिखा जोश – जगह-जगह नूतन वर्ष मिलन समारोह आयोजित – डीजे की धुनों में थिरक कर मनाया नया वर्ष – किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए मुस्तैद रही पुलिस

फतेहपुर। पुराने वर्ष 2022 की विदाई एवं नये साल 2023 का वेलकम करने के लिए चारों तरफ तैयारियां की गई। युवा वर्ग नूतन वर्ष के स्वागत में पलक पावड़े बिछाकर डीजे की धुन पर पूरी रात थिरकते रहे। वहीं आमजन भी नववर्ष के लिए बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। इतना जरूर है कि हर वर्ग में किसी प्रकार से नया वर्ष मनाया जाये। इस बात के लिए जबरदस्त आकांक्षाएं, चर्चाएं होती रहीं। कोई अपने घर में रहकर इस शुभ अवसर का लाभ लेता रहा तो कोई घरों से निकलकर मौज मस्ती कर इस समय को बिताना चाहा। साल बीता और पूरे साल में किसके साथ क्या हुआ? इस बात का आंकलन भी खूब गहराई के साथ किया गया। खासकर जिनके लिए साल खुशियों से भरा रहा वह अपने आने वाले साल पर भी खुशियों के सिलसिले को यूं ही बरकरार रखना चाहते हैं। जिसके लिए यह वर्ष थोड़ा तंज साबित हुआ है। वह नव वर्ष से अपनी किस्मत के सितारे को बुलन्दियों पर देखना चाहते हैं। बहरहाल पाश्चात्य सभ्यता जब से देश में प्रभावी ढंग से हावी हुई है तब से नूतन वर्ष का स्वरूप दिनों दिन आधुनिकता के परिवेश में समाता चला गया। यही कारण है कि नूतन वर्ष पर पहले से ही कहीं ज्यादा अब खुशियां व इसको मनाने का ढंग परिवर्तित हो गया है। पश्चिमी देशों से जिस प्रकार पाश्चात्य सभ्यता ने नूतन वर्ष के इस्तकबाल के लिए देश में पैर पसारें हैं तो नव वर्ष के मायने ही बदल गये हैं अब तो महज नववर्ष केवल मौज-मस्ती, सैर सपाटा व अच्छे ढंग से साल की शुरूआत करने का सिलसिला ही बचा है। युवा वर्ग इस घड़ी को लेकर बेताबी से इंतजार करता है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों मंे नववर्ष पर मस्ती के लिए तैयारियों में जुटे लोग बेबाकी से यही बताते हैं कि इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक धमाल होगा और पूरी रात मौज मस्ती कर नये साल का इस्तकबाल किया जायेगा जबकि अनेक स्थलों पर नववर्ष मिलन समारोह के आयोजन भी किये गये। जिसमें डीजे लगाकर विद्युत झालरों की आकर्षक सजावट कर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कौन किस अंदाज में नये वर्ष को सलाम करेगा इस बात का अंदाजा लगाना तो कठिन है परन्तु जिस ढंग से जिले भर में नूतन वर्ष के स्वागत की तैयारियां हो रहीं हैं। उससे तो यही स्पष्ट है कि हर कोई मस्ती भरी शाम में डूबकर नये वर्ष के स्वागत में जुटा हुआ है। हर घर में नये वर्ष में खुशियों का माहौल बना हुआ है और हर कोई खुशियों के इस माहौल को निरंतर पूरे वर्ष जारी रखने की ख्वाहिश लिए इसके स्वागत में जुटा है। घरों में साफ-सफाई के साथ ही लजीज व्यंजनों की तैयारी हुई तो वहीं नववर्ष की पूर्व संध्या पर महिलाएं बच्चे खरीददारी कर सैर सपाटा कर नववर्ष के स्वागत में जुटे रहे। हर कोई अपने ढंग से इस पुनीत अवसर को मनाने की फिराक में रहा। लोगों का तर्क सिर्फ इतना था कि वह इस बेशकीमती समय को यूं ही जाया नहीं जाने देंगें। बल्कि पूरे मनोयोग के साथ इस अवसर को भुनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगें जहां तक नूतन वर्ष में हुड़दंग की बात आती है तो पुलिस प्रशासन ने पूरे जिलें में इस विशेष मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यस्था के इन्तजाम किये रही। खासकर इस रात पूरे समय पुलिस गश्त पर रही और हर चौराहे तथा नुक्कड़ पर पुलिस का पहरा रहा। खासकर चौराहों पर एकत्रित होने वाले ऐसे लोगों को जो कि छेड़छाड़ पर विश्वास अधिक रखते हैं इससे निपटने के लिए भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। वहीं महिला बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर सादी वर्दी में महिला पुलिस भी मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.