नया साल यानी 2023 अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। 1 जनवरी यानी आज से मारुति सुजुकी और हुंडई सहित अन्य कंपनियों की गाड़ी खरीदना महंगा हो गया है। वहीं स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश पर अब आपको पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। यहां हम आपको राकेश और सुनीता की बातचीत के जरिए आज से हुए ऐसे ही 6 बदलावों के बारे में बता रहे हैं…
1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े
राकेश नए साल पर अपनी पत्नी से- ‘अरे सुनो आज पकौड़े और गाजर का हलवा मिल जाए तो मजा आ जाए।’ इस पर उनकी पत्नी सुनीता कहती है- ‘काहे के पकोड़े और हलवा, नए साल में भी महंगाई से कोई राहत नहीं है। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं।’ इतना सुनकर राकेश अपने मन में ही कहता है ‘चलो लगता है बाहर ही कुछ खाना पड़ेगा।’ और फिर वहां से घर के पास मौजूद नाश्ते की दुकान पर चला जाता है।
अब राकेश दुकानदार से- ‘यार मस्त समोसा और जलेबी खिला दो’। दुकान वाला-बिल्कुल सर जी’। तभी राकेश की नजर वहां लगी रेट लिस्ट पर जाती है जिसमें सभी आइटम के दाम बढ़ने की जानकारी दी गई थी। समोसा-जलेबी भी महंगी हो गई है। राकेश दुकानदार से कहता है- ‘अरे भाई अचानक दाम क्यों बढ़ा दिए।’ दुकानदार कहता है- ‘आज से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ गए हैं तो नाश्ता भी महंगा मिलेगा।’
2. पेट्रोल के दाम जस के तस
नाश्ता करने के बाद राकेश घर लौटता है और अपनी पत्नी से कहता है- ‘चलो, कहीं बाहर घूमकर आते हैं।’ राकेश और सुनीता कार से घूमने निकल जाते हैं। राकेश पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकता है। वहां वो पेट्रोल के दाम देखकर राहत की सांस लेता है जो पिछले 7 महीने से नहीं बढ़े हैं। राकेश पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारी को न्यू ईयर विश करता हैं।
इस पर कर्मचारी निराश होकर कहता है- ‘हमारा काहे का हैप्पी न्यू ईयर साहब। हमारे लिए तो हर दिन एक सा ही है। महंगाई बढ़ रही है और कमाई है कि थम कर रह गई है।’ इस पर संतोष कहता है- ‘सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज बढ़ा दिया है। ऐसे में अब बचत पर ज्यादा ब्याज मिल सकेगा। सरकार ने किसान विकास पत्र पर ब्याज दरें बढ़ाकर 7.2% कर दी है।’
4. कार-बाइक के दाम बढ़े
अब पेट्रोल पंप कर्मचारी संतोष से- ‘वो तो ठीक है साहब अब आप नई गाड़ी खरीद लीजिए आपकी कार काफी पुरानी हो गई है।’ संतोष जवाब देता है- ‘नई गाड़ी खरीदना तो है पर अभी तो घूमने जा रहा हूं… वहीं से नई गाड़ी के रेट भी पता कर लूंगा।’ संतोष की पत्नी कहती है- ‘अब चलोगे भी या पूरा समय यहीं खराब कर दोगे।’ संतोष और सुनीता आगे बढ़ते हैं और घूमने के बाद एक कार शोरूम पर पहुंचते हैं और एक कार का कोटेशन बनवाते हैं।
संतोष शोरूम एक्जीक्यूटिव से- ‘पिछले दिनों मेरे एक दोस्त ने यही कार खरीदी थी उसे तो आपने कम रेट में दी थी मुझे क्यों महंगी दे रहे हो।’ एग्जीक्यूटिव कहता है- ‘अरे सर आज से कंपनियों ने कार के दाम बढ़ा दिए हैं। एक दिन पहले आप आते तो सस्ती कार मिल जाती। सर, क्या आपको पता है कार ही नहीं बाइक भी महंगी हो चुकी हैं। होंडा बाइक की कीमत 1-2 हजार बढ़ गई है। डुकाटी ने भी दाम बढ़ा दिए है और हीरो मोटोकॉर्प तो पहले ही दाम बढ़ा चुकी हैं।’
5. बैंक लॉकर नियमों में बदलाव
अब संतोष और सुनीता वापस अपने घर के लिए निकलते हैं। इसी दौरान सुनीता के मोबाइल पर एक न्यूज नोटिफिकेशन आता है। वो इसे ओपन करती है, पढ़ती है और संतोष को बताती है। वो कहती है- ‘पता है संतोष जिस बैंक लॉकर में तुम अपने कीमती सामान और दस्तावेज रखते हो उसके नियम आज से बदल गए हैं। अब तुम्हें भी बैंक जाकर नया लॉकर एग्रीमेंट साइन करना होगा। ग्राहकों की सुरक्षा के लिए ऐसा किया जा रहा है।’
6. हेल्थ इश्योरेंस के लिए KYC जरूरी
संतोष कहता है- ‘हां इसे लेकर तो मेरे पास बैंक से भी एक मैसेज आया था’। तभी संतोष के पास एक इंश्योरेंस एजेंट का फोन आता है। वो कहता है- ‘संतोष सर कुछ दिन पहले मेरी आपसे हेल्थ इश्योरेंस पॉलिसी को लेकर बात हुई थी… मैंने आपसे पैन कार्ड तो ले लिया था, लेकिन अब दूसरे KYC डॉक्यूमेंट की भी जरूरत पड़ेगी। भारतीय बीमा विनियामक IRDAI ने स्वास्थ्य, यात्रा या मोटर बीमा पॉलिसी के लिए KYC अनिवार्य कर दिया है।’