एक ग्लास पानी से पूरे साल बनेगी बिजली, एक गोली से ठीक होगा कैंसर, 2022 के वो एक्सपेरिमेंट जो हमारा फ्यूचर बनाएंगे
2022 में दुनिया की लैबोरेटरीज में भी सुपर एक्सपेरिमेंट हुए। अमेरिका की नेशनल इंग्निशन फैसिलिटी लैब में वैज्ञानिक सूरज की टेक्नीक से एनर्जी बनाने में कामयाब रहे। न्यूक्लियर फ्यूजन नाम के इस तरीके से एक घर को एक ग्लास पानी से पूरे साल बिजली दी जा सकेगी। इससे खतरनाक रेडियोएक्टिव परमाणु कचरा भी नहीं बनेगा।
अमेरिका के ही MSKCC Cancer Treatment Centre के साइंटिस्ट ने एक दवा बना दी, जिससे ट्रायल में शामिल सभी मरीजों का कैंसर खत्म कर दिया।
फिनलैंड के वैज्ञानिकों ने रेत की ऐसी बैटरी बना दी जिसमें 600 डिग्री सेल्सियस की हीट को स्टोर किया जा सकता है।