पुलिस के हत्थे चढ़े तीन टप्पेबाज – चोरी के जेवरात, तमंचा-कारतूस व दो कार बरामद – साधू का वेश धरकर करते थे महिलाओं से टप्पेबाजी
फतेहपुर। साधू का वेश धरकर महिलाओं समेत अन्य लोगों से टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन टप्पेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पुलिस ने नकदी, जेवरात समेत तमंचा-कारतूस व दो कारों को बरामद किया है। पुलिस ने टप्पेबाजों का विभिन्न धाराओं में चालान कर न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक नगर व प्रभारी निरीक्षक सदर के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि लखनऊ बाईपास पुल के नीचे कुछ लोग टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर विश्वास करते पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम साहिल पुत्र मो. सलीम निवासी गंगानगर कालोनी मंगला विहार थाना चकेरी कानपुर नगर, मोहर्रम अली पुत्र स्व. बच्चन अली व उसका भाई रिशाद अली पुत्र स्व. बच्चन अली निवासीगण कुंदनगंज थाना बछरावां जनपद रायबरेली बताया। पुलिस टीम ने उनके पास से 30500 रूपये नकद, एक लाकेट लगा हार, दो टप्स, एक चैन लाकेट, दो कुंडल, तीन जोड़ी बुंदा, छह तोड़िया सफेद धातु, छह सिक्के सफेद धातु व अन्य जेवरातों के अलावा दो तमंचा, दो कारतूस, मोबाइल के अलावा स्विफ्ट डियर व हुंडई ईओन कार बरामद की। पकड़े गये अभियुक्तांे ने बताया कि वह टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। साधु का वेश धरकर वह महिलाओं को निशाना बनाते थे। उनका ब्रेन वाश करके उनके सारे जेवरात लेकर कार से फरार हो जाते थे। आज भी वह टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने आये थे। पुलिस उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं मंे मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, शिशिर कुमार सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, सत्यपाल सिंह, शिव कुमार यादव, रामनरेश, दिनेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार दुबे, हेड कांस्टेबल इरशाद अहमद, कांस्टेबल शैलेंद्र, घनश्याम यादव, वीरेंद्र पाल, अंकित कुमार, मितेश कुमार, दीप तिवारी व किशोर कुमार शामिल रहे।