राजस्व वादों की सूची बनाकर जल्द करायें निस्तारण: डीएम – सूची बनाकर घरौनी प्रमाण पत्रों का जनप्रतिनिधियों से करायें वितरण – समय-समय पर गौशालाओं का निरीक्षण करें एसडीएम

फतेहपुर। राजस्व कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने तहसीलो के लंबित वादों की सूची बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराये। वादों के लिए जो रिपोर्ट आवश्यक है उसको एकत्रित करके वादों का निस्तारण कराया जाये।
डीएम ने राजस्व निरीक्षक/राजस्व लेखपालों के साथ साप्ताहिक बैठक कर फोटो सहित कार्यवृत्ति बनाकर अवगत कराने की हिदायत दी। निर्देशित किया कि घरौनी प्रमाण पत्र के कार्य में तेजी लाये, जो घरौनी के प्रमाण पत्र वितरित किये जाने है उनकी सूची बनाकर अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण करायें। खसरा, खतौनी में ऑनलाइन जो फीडिंग का कार्य शेष बचा है उसको जल्द से जल्द पूरा कराना सुनिश्चित करें। नायब तहसीलदारो को कार्याे का बंटवारा करते हुए कार्यों का नोडल अधिकारी बनाया जाये जिससे राजस्व कार्यों में पारदर्शिता में तेजी आ सके। मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना का तहसील क्षेत्र में आवेदन संबंधी सभी प्रक्रियाओं के बारे में फ्लैक्सी बनवाकर प्रचार प्रसार किया जाये। साथ ही खंड विकास अधिकारी से समन्वय बनाकर पंचायत घरों में वाल पेंटिंग भी करायी जाये। वरासत, तालाबों के सत्यापन संबंधी रिपोर्ट में तेजी लाकर फीड कराये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशालाओं का समय-समय पर निरीक्षण भी कराये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, उप जिलाधिकारी खागा मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी बिन्दकी अंजू वर्मा, अपर उप जिलाधिकारी नन्द प्रकाश मौर्या, अपर उप जिलाधिकारी प्रियंका, समस्त तहसीलदार सहित नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.