किशोरी स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

न्यूज़ वाणी

किशोरी स्वास्थ्य मंच का हुआ आयोजन

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बाँदा। 2013 से किशोर और किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत जिला चिकित्सलय कमरा नंबर 15 तथा महिला चिकित्साल्य कमरा नंबर 28 से जिले में हुई थी।जिसमे प्रत्येक माह लगभग 350 किशोर किशोरी परामर्श के लिए आते है
इसी प्रकार जिस बालक के मन में कविता और कला के प्रति लगन हो जाती है, वह इन्हीं में महानता प्राप्त करने की चेष्टा करता और इनमें सफलता प्राप्त करना ही वह जीवन की सफलता मानता है। जो बालक किशोरावस्था में समाज सुधारक और नेतागिरी के स्वप्न देखते हैं, वे आगे चलकर इन बातों में आगे बढ़ते है

किशोरी परामर्शदाता वंदना तिवारी ने बताया कि किशोर बालक या बालिका सदा असाधारण काम करना चाहता है। वह दूसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है। जब तक वह इस कार्य में सफल होता है, अपने जीवन को सार्थक मानता है और जब इसमें वह असफल हो जाता है तो वह अपने जीवन को नीरस एवं,अर्थहीन मानने लगता है। किशोर बालक के डींग मारने की प्रवृत्ति भी अत्यधिक होती है। वह सदा नए नए प्रयोग करना चाहता है। इसके लिए दूर दूर तक घूमने में उसकी बड़ी रुचि रहती है।
कार्यक्रम में किशोरियों को चार्ट पेपर देकर किशोरावस्था में होने वाले बदलावों के टॉपिक पर चित्राकाल कराई गई तथा प्रथम द्वातीय तृतीय आने वाले छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा प्रश्नोत्तरी मैं सही जवाब देने वाली छात्राओं को पेन वितरित किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में
दीक्षा देवी, प्रथम स्थान
शालनी पाल, दीतीय स्थान
दीक्षा शुक्ला, तात्रीय स्थान,
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में
स्नेहा सागर, चतुर्थ स्थान
राधिका, पांचवे स्थान
अंशु ,छठवे स्थान पर एवम हीमोग्लोबिन टेस्ट पर 10 से अधिक छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया,
आशाओं तथा एएनएम अंजुम निशा जी द्वारा छात्राओं का हीमोग्लोबिन टेस्ट किया गया खून की कमी वाली छात्राओं को जिला अस्पताल रेफर कर आयरन की गोली खाने तथा पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी गई।
प्रधानाध्यापिका अमिता सिंह जी ने पौष्टिक आहार तथा किशोरावस्था के दौरान होने वाले मानसिक बदलाव पर प्रकाश डाला तथा आए हुए अतिथियों तथा छात्राओं का आभार व्यक्त किया। तथा कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए।कार्यक्रम में आशा बहु पूजा देवी,कोमल सिंह,केशर कुशवाहा अध्यापिका शैलजा जी,प्रियंका, वर्षा,करुणा,किरण जी आदि उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.