MCD ने बुजुर्ग की झुग्गी उजाड़ी, 300 आवारा कुत्ते पालती हैं 80 साल की प्रतिमा, कड़ाके की सर्दी में पेड़ का सहारा
दिल्ली में MCD ने सोमवार को एक बुजुर्ग महिला की झुग्गी और दुकान तोड़ दी। महिला उस झुग्गी में 300 आवारा कुत्तों को पालती थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 साल की प्रतिमा देवी का आरोप है कि उनका सामान भी छीन कर ले गए। कुत्तों को भी बुरी तरह पीटा। झुग्गी छिनने के बाद अब उन्हें कड़ाके की सर्दी में भी पेड़ का सहारा लेना पड़ रहा है। कुत्ते भूखे हैं दुकान टूटने की वजह से वह उन्हें खाना नहीं खिला पा रही हैं।
जब तक जिंदा हैं कुत्तों का ख्याल रखेंगी
प्रतिमा देवी डॉग लवर हैं। वह 1984 से दिल्ली के साकेत इलाके में रह रही हैं। यहां आसपास के इलाके के सभी आवारा कुत्ते उनके पास रहते हैं और वह उन्हें पालती है। उनकी एक दुकान थी, जिससे वह कुत्तों को खाना खिलाती थीं। उनका कहना है कि वह जब तक जिंदा हैं कुत्तों का ख्याल रखेंगी।
2017 में भी MCD ने कुत्तों का घर तोड़ दिया था
उन्होंने कहा कि उनकी उम्र के हिसाब से अब उनके पास इधर-उधर घूमने या काम तलाशने की शारीरिक शक्ति नहीं है। लेकिन वह यहां रहना चाहती हैं और जब तक उनका जीवन है, वह कुत्तों की देखभाल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले 2017 में भी MCD ने कुत्तों के लिए बनाए गए आशियाना तोड़ दिया था।