पच्चीस लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार – कोतवाली व स्वाट टीम ने लोधीगंज अंडर बाईपास पर पकड़ी मैजिक – पकड़े गये तस्करों के खिलाफ होगी गैंगेस्टर की कार्रवाई: एसपी
फतेहपुर। कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने शहर क्षेत्र के लोधीगंज अंडर बाईपास के समीप वाहन चेकिंग के दौरान एक मैजिक को पकड़ लिया जिससे दो कुंतल पांच किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये गांजे की कीमत लगभग पच्चीस लाख रूपये आंकी जा रही है। इस मामले में फरार तीन अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करों के विरूद्ध अभियान लगातार चलाया जा रहा है। आज कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम शहर के लोधीगंज अंडर बाईपास के समीप वाहन चेकिंग कर रही थीं। तभी एक पिकअप आती दिखाई दी। जिसे रोक कर तलाशी ली गई को पिकअप से दो कुंतल पांच किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके से दो तस्करों को हिरासत मंे ले लिया गया। पकड़े गये तस्करों ने अपने नाम आशीष कुमार उर्फ बउवा पुत्र जुगुल किशोर सोनी निवासी जौहरपुर थाना तिंदवारी जनपद बांदा हाल पता डाकघर के पास अतर्रा रोड बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा व प्रिंशु सोनी पुत्र गोरेलाल सोनी निवासी ब्लाक के पास अतर्रा रोड बबेरू थाना बबेरू जनपद बांदा बताया। एसपी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग पच्चीस लाख रूपेय है। दोनों व्यक्ति शातिर किस्म के मादक पदार्थ तस्कर हैं। इनके गैंग में अन्य लोग भी हैं। तीन फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जायेगा। पकड़े गये तस्करों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार भी मौजूद रहे। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक संतोष सिंह, रामनरेश यादव, कांस्टेबल दीप तिवारी, वीरंेद्र पाल, योगेश कुमार, मोहित कुमार, विजयराज के अलावा स्वाट टीम प्रभारी अनिरूद्ध द्विवेदी, हेड कांस्टेबल पंकज सिंह, अनिल सिंह, शैलेंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल विपिन मिश्रा, अजय पटेल, फूलचद्र, अतुल त्रिपाठी, इंद्रजीत, शिवसुंदर, सनत पटेल, अंकुश बाबू शामिल रहे।