तूल पकड़ रहा हनुमान मंदिर व शिव मंदिर का मामला – एक पक्ष ने दोनों मंदिरों को बताया परिवारिक – डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर अवैध नई कमेटी की जांच की उठाई मांग

फतेहपुर। शहर के चौक स्थित हनुमान मंदिर व छोटी बाजार स्थित शिव मंदिर का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। दो दिन पूर्व एक पक्ष ने नई कमेटी का गठन किया था। इसकी जानकारी सार्वजनिक होते ही दूसरे पक्ष ने दोनों मंदिरों को अपना पारिवारिक बताते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें अवैध नई कमेटी की जांच कराये जाने की मांग की गई है।
जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र में मंदिर के प्रबंधक/सर्वराकार व भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि दोनों मंदिर उनके पास उपलब्ध अभिलेखों के आधार पर पारिवारिक हैं। जिसके प्रबंधक उनके परिवार के लोग पचासों वर्षों से हो रहे हैं। बताया कि पूर्व प्रबंधक राम गुप्ता ने 13 अक्टूबर 2022 को इन दोनों मंदिरों का उन्हें रजिस्ट्रार आफिस में रजिस्ट्री करके प्रबंधक/सर्वराकार बना दिया था। सर्वराकार बनने के बाद जब उन्होने पता किया तो मालूम हुआ कि मंदिर के बगल में मंदिर की जगह पर कुछ लोग अवैध कब्जा करके लगभग दस वर्षों से दुकान लगा रहे हैं। मंदिर के एक भाग को इन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा भी किया हुआ है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आठ से दस हजार रूपये प्रतिमाह किराये के रूप में भी वसूल किया जाता है। मंदिर में लगे दान पात्र में लगभग बीस हजार रूपये प्रतिमाह आता है। यह धनराशि कहां जाती है और इसका हिसाब कौन रखता है उनके संज्ञान में नहीं है। बताया कि मंदिर का एक खाता कोआपरेटिव बैंक में काफी समय से संचालित है। जिसमें पूर्व प्रबंधक राम जी ने जो किराया अन्य दुकानों से रसीद द्वारा वसूल किया था वह जमा किया है और समय-समय पर मंदिर के कार्यों में खर्च भी किया है। उन्होने डीएम को बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि एक अवैध नई कमेटी का गठन कर लिया गया है। जो पूर्णतः असंवैधानिक है। जिसमें पप्पन रस्तोगी, जगन्नाथ प्रसाद गांधी, राजू पुरवार आदि लोगों ने बैठक की थी। उन्होने डीएम से मांग किया कि सभी तथ्यों की जांच कराकर दोषियों से अवैध रूप से वसूली जा रही किराये की धनराशि व दान पात्र की धनराशि मंदिर के चल रहे खाता में जमा कराया जाये और जांच होने तक मंदिर का संचालन प्रशासन द्वारा किया जाये। इस मौके पर संजय गुप्ता, रज्जन गुप्ता, बाबी शरन, अभिषेक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.