फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम टीकर में मामूली बात को लेकर दबंगों द्वारा दंपति के साथ की गई मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में टीकर गांव निवासी जगदेव पुत्र शीतल पाल ने बताया कि तीन जनवरी को वह अपने खेत से पिकअप में आलू लादकर अपने घर ला रहा था। रास्ते में रामनाथ पुत्र दर्शन ने पिकअप ले जाने से मना किया। जिस पर उसने कहा कि यह आम रास्ता है वह गाड़ी लेकर जायेगा और वह पिकअप लेकर घर आ गया। तभी रामनाथ अपने पुत्र राज बहादुर, श्याम बहादुर के साथ लाठी-डंडा लेकर उसके घर आ गये और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर उसकी चार माह की गर्भवती पत्नी उमा देवी बीच-बचाव करने आ गई। जिस पर श्याम बहादुर ने जान-बूझकर पत्नी के पेट में लात मार दिया। जिससे उसकी पत्नी बेहोश होकर गिर गई और ब्लीडिंग होने लगी। वह पत्नी को गंभीर हालत में थाना असोथर लेकर गया। जहां लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर रख ली लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसने आरोप लगाया कि पुलिस दबंगों से मिली है। उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए दबंगांे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की।
Next Post