वाहन चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार से एक करोड़ बीस लाख रूपये बरामद, दो गिरफ्तार

फतेहपुर। न्यूज वाणी योगी सरकार में भी हवाला जैसे कारोबारियों के हौसले कम नहीं हुये। करोड़ों की रकम को इधर से उधर करने वाले लोग आज भी पूरी तरह से सक्रिय हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब शहर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज, सुल्तान नगर इलाका में ब्रेजा से करोडों की रकम लेकर कानुपर से पश्चिम बंगाल जा रहे दो युवकों को वाहन चेंकिंग के दौरान पुलिस ने धर दबोचा। हलांकि उनके पकड़ते ही शहर के चर्चित पुलिसिया दलाल युवकों के बचाव में उतर आये, लेकिन कोतवाली पुलिस ने लिखा-पढ़ी करतेेेेेेेेेेे हुये युवकोे को कार सहित हिरासत में लेते हुये मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द कर दिया।
मामला हवाला कारोबार से जुड़ा प्रतीत होता है। कानपुर से पंश्चिम बंगाल की नम्बर वाली बे्रजा कार लेेकर दो युवक शहर से गुजर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लोधीगंज, सुल्तान नगर इलाके मे हाइवे में उन्हें धर दबोचा। कार की पड़ताल के बाद जो मामला उजागर हुआ उसे सुनते ही लोंगों की आंखे फटी रह गयी। कार की बीच वाली सीट के नीचे बाकायदा दो बाक्स बनवाये गये हैं, जो सहसा अन्दर देखने से समझ में नहीं आते। पैर रखने वाले स्थान पर मोटी कारपेट डाली गयी थी। बाक्स के अन्दर तलाशी में एक करोड़ बीस लाख रुपये होने की बात जब पुलिस की जानकारी में आयी तो वह युवकों को कार समेत कोतवाली ले आयी। कार को कब्जे में लेने के साथ ही पुलिस ने दोनो युवकों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ में जुट गयी। पुलिस के तमाम सवालोें का सही जवाब युवक नहीं दे पाये। वह हर बात पर गोल्ड़ खरीदने पंश्चिम बंगाल जाने की बात कहते रहे। इतनी बड़ी रकम लेकर कार से यात्रा करने वाले युवकों के पास से रुपये से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिल सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.