102.34 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद

न्यूज़ वाणी

102.34 किलोग्राम अवैध हरा गांजा बरामद

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बाँदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिन्दन के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नरैनी श्री नितिन कुमार के निकट पर्येक्षण में दिनांक 03/04.01.2023 रात्रि को गिरवां पुलिस द्वारा थाना गिरवां क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर से 102.34 किलोग्राम अवैध हरे गांजे के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 01 अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गौरतलब हो कि गिरवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बड़ोखर में 02 व्यक्तियों द्वारा अपने पुराने मकान के खण्डहर में अवैध रुप से गांजे की खेती की जा रही है । सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना गिरवां पुलिस द्वारा छापेमारी की गई तो पाया गया कि खेत में बाड़े के अन्दर गांजे के पौधे लगे हुए है तथा 02 व्यक्ति उसकी रखवाली कर रहे थे । पुलिस द्वारा तत्काल 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 01 अभियुक्त अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । मौके से खेत में गांजे के हरे पेड़ बरामद हुए हैं जिसका वजन करने पर वह 102.34 किलोग्राम था ।
संजय उर्फ डब्लू पुत्र रतन बिहारी निवासी बड़ोखर खुर्द थाना गिरवां जनपद बांदा को गिरफ्तार किया गया
वहीं राजेन्द्र सिंह उर्फ भोले पुत्र पूरन सिंह निवासी बड़ोखर खुर्द थाना गिरवां जनपद बांदा फरार है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-मे उप निरीक्षक श्री दान बहादुर पाल उप निरीक्षक श्री सुनील कुमार कांस्टेबल अवधेश
कांस्टेबल सुरजीत
कांस्टेबल आशीष महिला कांस्टेबल काजल आदि शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.