फतेहपुर। यातायात के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शुभारंभ किया। तत्पश्चात एसपी व एएसपी अनिरूद्ध कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। यह वाहन पूरे माह अलग-अलग क्षेत्रों मंे भ्रमण करके लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का काम करेगा।
जागरूकता वाहन को रवाना करते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज से यह अभियान चार फरवरी तक अनवरत चलेगा। जिसके तहत लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जायेगा। उन्होने कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगायें, वाहन के कागजात पूर्ण रखें, शराब पीकर वाहन न चलायें, नाबालिगों को बाइक का संचालन न करने दें, सड़क पर पड़ने वाले सांकेतकों का ध्यान रखें, समय-समय पर ट्रक व बस चालकों की आंखों का परीक्षण करायें। उन्होने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके ही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इस मौके पर समाजसेवी अशोक तपस्वी, सुशील कुमार उमराव, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष बबलू सिंह, एआरटीओ सुरेश चंद्र यादव, आरटीओ जेएन मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।