चाय की चुस्कियां लेकर अवाम बोली शुक्रिया – भीषण ठंड के चलते जगह-जगह हुआ चाय वितरण

फतेहपुर। जिले में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए समाजसेवी संगठनों की ओर से जगह-जगह चाय वितरण स्टाल लगाये जा रहे हैं। शीतलहर व भीषण ठंड के बीच राह चलते चाय की चुस्कियां लेने के बाद अवाम के मुंह से अनायास ही यह शब्द निकलते हैं कि शुक्रिया स्टाल लगाने के लिए। समाजसेवियों का कहना है कि भीषण ठंड के बीच गर्म कपड़ों के साथ-साथ चाय का भी एक महत्वपूर्ण स्थान हैं। इसलिए इस तरह के स्टाल आगे भी लगाए जाएंगे।
शहर के जीटी रोड स्थित जिला अस्पताल गेट के सामने शुक्रवार को जिला योजना समिति के सदस्य हाजी रजा ने पालिका सभासदों के साथ चाय वितरण स्टाल लगाया। आने-जाने वाले लोगो को रोक-रोक कर गर्म-गर्म चाय पिलाई गई। चाय पीकर सभी ने हाजी रजा समेत सभासदों का आभार जताया। श्री रजा ने कहा कि जिले में भीषण ठंड पड़ रही है। ठंड में राह चलते सबसे अधिक चाय की तलब होती है। चाय पीकर कुछ देर के लिए लोगों को राहत महसूस होती है। इसलिए उन्होने चाय वितरण स्टाल लगाया है। इस तरह का आयोजन आगे भी चलेगा। इस मौके पर सभासदों में विनय तिवारी, मो. अयाज उर्फ राहत, अतीश पासवान, ऐनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं, शादाब अहमद, वसीम उर्फ राजू के अलावा चेतन यादव भी मौजूद रहे। उधर शहर के मुराइनटोला हनुमान मंदिर के समीप राहुल श्रीवास्तव व पवन श्रीवास्तव की ओर से भी चाय वितरण स्टाल लगाया गया। आने-जाने वाले लोगों को रोक-रोक कर गर्म चाय पिलाई गई। सभी ने चाय पीकर आयोजकों की सराहना की। इस मौके पर अभिषेक यादव, शेखर सिंह, श्रेयश श्रीवास्तव, टीटू ज्ञानेश्वर, राजू सोनी भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.